आजकल बढ़ते जा रहे अपराध के मामले सभी के लिए हैरानी का सबब बन चुके हैं. ऐसे में एक मामला भरतपुर जिले से सामने आया है. इस मामले में लंबी बीमारी से तंग आकर एक युवक ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. जी हाँ, खबरों के मुताबिक़ इस मामले में राजस्थान में भरतपुर जिले के बयाना में आज लंबी बीमारी से तंग आकर एक युवक ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली और पुलिस ने युवक के शव के पास 12 बोर का एक देशी कट्टा भी बरामद किया है.

वहीं मिली खबरों के मुताबिक थाना गढ़ीवाजना के चेनपुरा गांव में घटित इस घटना के सम्बंध में थानाधिकारी कैलाश वेरबा ने बताया कि युवक रामकुमार गुर्जर नशे का आदी था और उसका काफी लंबे समय से इलाज भी चल रहा था, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार न होने से अवसाद में आकर उसने खुद को गोली मार ली.
वहीं इस मामले में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.वैसे इस मामले को पहला मामला नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इसके पहले कई ऐसे युवक और युवतियां थीं जिन्होंने बिमारी के चलते सुसाइड किया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal