लंबी कतारों से छुटकारा, अब घर बैठे Aadhaar में बदल सकेंगे फोन नंबर और घर का पता

अब आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनवाने या उसे अपडेट (Update) कराने के लिए लंबी कतारों में लगने की जरुरत नहीं. क्योंकि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने देश के 7 शहरों में आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) की शुरू कर दिए हैं. ये सेवा केंद्र पासपोर्ट सेवा केंद्र (Passport Seva Kendras) की ही तरह काम करेंगे.

जहां एक आवेदक विभिन्न सर्विसेज के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है. ये आधार सेवा केंद्र (ASK) दिल्ली (Delhi), चेन्नई (Chennai), भोपाल (Bhopal), आगरा (Agra), हिसार (Hisar), विजयवाड़ा (Vijayawada) और चंडीगढ़ (Chandigarh) में चालू हो गए हैं.
यूआईडीएआई (UIDAI) का कहना है कि पटना और गुवाहाटी में इस हफ्ते आधार सेवा केंद्र चालू हो जाएंगे. यूआईडीएआई लक्ष्य आने वाले महीनों में देश में ऐसे कुल 114 सेवा केंद्र शुरू का है. इसमें देशभर के 53 शहरों में यह सेवा शुरू की जाएगी जिस पर 300 से 400 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. आधार सेवा केंद्र को पासपोर्ट सेवा केंद्र की तर्ज पर ही खोला जाएगा. ये एक खास किस्म का केंद्र होगा, जहां हर दिन करीब 1000 लोगों की सेवा संबंधी अनुरोध को पूरा किया जा सकेगा.

आधार सेवा केंद्र पर मिलेंगी ये सुविधाएं
आप यहां अपना नया आधार बनाने के अलावा अपना नाम अपडेट, एड्रेस अपडेट, मोबाइल नंबर अपडेट, ई-मेल आईडी अपडेट, जन्मतिथि अपडेट, जेंडर अपडेट और बायोमीट्रिक अपडेट (फोटो, फिंगरप्रिंट, आइरिस) करा सकते हैं. 

इतने बजे तक खुलेगा आधार सेवा केंद्र
UIDAI के मुताबिक इन विशेष आधार सेवा केंद्र का समय सुबह साढ़े 9 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. ये केंद्र मंगलवार को बंद रहेगा. आधार बनवाने के लिए एनरॉलमेंट फ्री है जबकि आधार अपडेट के लिए 50 रुपये चार्ज देने होंगे.

>> इस सेवा के तहत आधार सेवा केंद्र पर अपनी बारी का ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेने के लिए सबसे पहले आप यूआईडीएआई की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करें.
>> यहां होम पेज खुलेगा. इसमें पहला सेक्शन है My Aadhaar पर कर्सर रखें और नीचे दूसरे नंबर पर Book an Appointment ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
>> अब बुकिंग का पेज खुलेगा. यहां अपना सिटी या लोकेशन चुनें. अब नए पेज में अपनी जरूरत के मुताबिक सेवा का चुनाव करें.
>> यहां अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा भरना होता है. इसके बाद ओटीपी जेनरेट होगा. इसके बाद आगे आपको ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट डिटेल मिल जाएगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com