नई दिल्ली : लंदन आतंकी हमले के मामले में स्काटलैंड यार्ड ने दो लोगो की पहचान के है जिसमे पाकिस्तान में जन्मा ब्रिटिश नागरिक खुर्रम बट और राचिद रेदोउने है. इनमे से एक आतंकी शादीशुदा है और उसके बच्चे भी है. पुलिस के मुताबिक खुर्रम बट सुरक्षा विभाग के लिए जाना पहचाना है लेकिन हमले की साजिश के सबूत नहीं हैं. दोनों आतंकियों ने सात लोगों की मौत के बाद एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने मार गिराया था.

गौतलब है कि लंदन में एक वैन द्वारा कुछ लोगों को टक्कर मारकर कथित तौर पर आतंकी हमला किए जाने की जिम्मेदारी खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट आईएसआईएस ने ली थी. इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई जिसमें 3 संदिग्धों को मार दिया गया था. जबकि 14 लोग पकड़े गए थे. गौरतलब है कि जब कुछ लोग लंदन ब्रिज पर जा रहे थे इसी दौरान उन लोगों में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़े: चीन ने मोदी के बयान का किया स्वागत, लेकिन NSG का समर्थन नहीं
यहां पर एक वैन ने लोगों को टक्कर मार दी थी. टक्कर के दौरान कुछ लोग घायल हो गए तो कुछ वैन की चपेट में आकर मारे गए. इस हमले के बाद संभावना जताई गई थी कि यह आतंकी हमला है. बाद में जांच में यह बात सामने आई थी कि यह हमला आईएसआईएस द्वारा किया गया. कुछ लोगों ने वैन से टक्कर मारे जाने के बाद वहां मौजूद लोगों पर चाकूओं से हमला किया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal