New Delhi: लंदन में बना यह समोसा सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, मंगलवार को इंग्लैंड की राजधानी लंदन में 153 किलो वजन का समोसा बना। इस समोसे को पूर्वी लंदन के एक मस्जिद में तैयार किया गया।
अभी-अभी: जेल में बंद शशिकला को लगा एक और झटका, SC ने रिव्यू किया…
इसे मुस्लिम समाज की सामुदायिक सेवा से जुड़े एक संगठन ने तैयार किया। इसे बनाने में 15 घंटे का समय लगा और एक बड़े टैंक में तला गया। बाद में इसे बेघर लोगों के बीच वितरित कर दिया गया।
समोसे को बनाने के दौरान मस्जिद में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के कर्मचारी मौजूद रहे। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रवीण पटेल ने बताया कि इस समोसे को बनाने में सारे नियमों का पालन किया गया।
समोसे का स्वाद चखने के बाद पटेल ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा समोसा होने का खिताब दिया। इससे पहले, इंग्लैंड में ही साल 2012 में ब्रैडफोर्ड कॉलेज में 110.8 किलो का समोसा तैयार हुआ था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal