रोहित शर्मा कोहली के साथ भारत के लिए ओपनिंग करेंगे या नही, जानिए

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में एक शानदार दांव खेला और रोहित शर्मा के साथ ओपनिं करने के लिए उतरे। विराट कोहली की रणनीति काम कर गई और विराट कोहली व रोहित शर्मा ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 94 की साझेदारी की और भारत ने 20 ओवर में 224 रन का स्कोर खड़ा किया। अब भविष्य में सिमिति प्रारूप में रोहित शर्मा व विराट कोहली टीम के लिए ओपनिंग करेंगे या नहीं इसे लेकर हिटमैन ने काफी बातें की।

रोहित शर्मा ने कहा कि, वो विराट कोहली के साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तभी ओपनिंग करेंगे जब टीम को लगेगा कि ये सही मूव है और ये आगे भी काम करेगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पहली बार भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग बल्लेबाजी की थी। इस मैच में विराट ने नाबाद 80 रन की पारी खेली थी जबकि रोहित शर्मा ने 64 रन की पारी खेली थी। विराट कोहली ने ओपनिंग को लेकर कहा था कि, वो टी20 इंटरनेशनल क्रिेकेट में रोहित के साथ ओपनिंग को लेकर आगे की तरफ देख रहे हैं।

रोहित शर्मा ने कहा कि, वो विराट कोहली के साथ टी20 में ओपनिंग करेंगे अगर टीम मैनेजमेंट को लगता है कि इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए ये सही रहेगा। हालांकि टीम में शिखर धवन और केएल राहुल के तौर पर दो अन्य ओपनर मौजूद हैं, ऐसे में विराट कोहली द्वारा ओपनिंग करने के बाद काफी ट्विस्ट आ गया है। रोहित शर्मा ने कहा कि, ये हमारे लिए अच्छा है कि, हम इस बल्लेबाजी क्रम में मैच जीत रहे हैं। सबकुछ इस बात पर निर्भर करता है कि, उस वक्त पर कप्तान क्या सोचता है। मुझे लगता है कि, हमें बैठकर ये सोचने की जरूरत है कि, टीम के लिए क्या अच्छा रहेगा। अगर हमें एक टीम के तौर पर ये लगेगा कि, विराट का ओपनिंग करना अच्छा होगा तो हम इसी के साथ जाएंगे।

रोहित शर्मा ने कहा कि, बाहर क्या बातें की जा रही है उस पर हमारा ध्यान नहीं होता है। लोग राय देते हैं कि, किसे खिलाना चाहिए और किसे नहीं, लेकिन हम उसी खिलाड़ी को मौका देते हैं जो सही खेलता है साथ ही साथ जिसका फॉर्म भी अच्छा है। रोहित ने कहा कि, मुझे नहीं लगता है कि वनडे में विराट कोहली ओपनिंग करेंगे। हम विचार करेंगे कि हमारे लिए क्या अच्छा हो सकता है और फिर वही किया जाएगा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com