रोहित बनना चाहते थे टेस्ट ओपनर, BCCI के फैसले से गांगुली हैरान

रोहित शर्मा को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं होगा कि भारत को एशिया का चैंपियन बनाने के बाद अगले ही दिन उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलेगी.

आपको बता दें कि रोहित शर्मा एशिया कप में बेहतरीन फॉर्म में थे. रोहित ने इस टूर्नामेंट में शिखर धवन के बाद सबसे ज्यादा 317 रन बनाए थे, वो भी 105.67 की औसत से. लेकिन, इसके बावजूद सेलेक्टर्स ने उन्हें इग्नोर कर दिया.

इंग्लैंड दौरे पर ओपनिंग की समस्या से जूझने वाली टीम इंडिया की समस्या रोहित शर्मा हल करना चाहते थे. रोहित टेस्ट में ओपनिंग के लिए भी तैयार थे.

वनडे और टी-20 में पारी के आगाज ने रोहित शर्मा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 25 मैचों में तीन शतक और नौ अर्धशतक से 40 से कुछ कम की औसत से 1479 रन बनाए हैं, लेकिन फिलहाल वह टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं.

इससे पहले रोहित ने टेस्ट में ओपनिंग करने को लेकर कहा था कि ‘जब मैंने खेलना शुरू किया या जब मैं भारत की ओर से खेल रहा था तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं वनडे मैचों में पारी की शुरुआत करूंगा, यह आगे बढ़ते हुए हो गया, इसलिए मैंने अपने विकल्प खुले रखे हैं. मैंने किसी विकल्प को बंद नहीं किया है इसलिए अगर मौका मिलेगा तो मैं इसके लिए तैयार हूं.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com