रोहतक : रोहतक जिले में हत्याओं की सिलसिला नहीं थम रहा है। पिछले तीन दिन में हत्या की तीसरी वारदात सामने आई है। अब पुराने बस स्टैंड के पास रविवार देर रात युवक का शव मिला है। मृतक सुनारिया गांव निवासी धर्मेंद्र है, जो शाम को खेत में जाने के लिए निकला था। आशंका है कि ईंट मारकर उसकी हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक इससे पहले जींद रोड स्थित ईदगाह कॉलोनी निवासी बुजुर्ग दम तोड़ चुका है। जबकि भालौठ सब ब्रांच में हत्या कर युवक का शव फेंका जा चुका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने शव को पीजीआई के डेड हाउस में रखवाया है। आज परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal