बिल्हौर में शुक्रवार शाम जीटी रोड पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने लोडर को टक्कर मार दी. हादसे में लोडर सवार तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग घायल हो गए. हादसा उत्तरीपुरा के पास हुआ. घटना के बाद रोडवेज बस चालक मौके से भाग निकला. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक को हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
दबौली निवासी लोडर चालक संजीव कुमार द्विवेदी(40) शुक्रवार को किसी काम से लोडर लेकर बिल्हौर गए थे. उनके साथ में मल्लावा हरदोई निवासी रजनीकांत उर्फ रज्जनन(50), उनकी पत्नी सावित्री देवी, होमगार्ड संजीव कुमारर(38) और साथी परमेश्वर भी थे. शाम 3.30 बजे के करीब वह लोडर से उत्तरीपुरा के पास पहुंचे ही थे कि तभी सामने से आई दिल्ली कानपुर रूट की रोडवेज बस ने लोडर को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि लोडर उछल कर पलट गया. जिसमें चालक संजीव द्विवेदी और रजनीकांत की मौके पर मौत हो गई. वहीं होमगार्ड संजीव, सावित्री देवी और परमेश्वर घायल हो गए. पुलिस ने सभी को हैलट भिजवाया. इमरजेंसी पहुंचने पर डॉक्टर्स ने संजीव कुमार को भी मृत घोषित कर दिया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal