आज पंजाब में लॉन्ग और लोकल रुट पर बसें नहीं चलेंगी। जो बसों पहले लॉन्ग रुट पर गई हुई हैं, उनको दोबारा रुट पर नहीं चलाया जाएगा।
पंजाब रोडवेज, पनबस, पीआरटीसी कांट्रेक्ट वर्कस यूनियन आज से हड़ताल पर हैं। बुधवार को परिवहन सचिव के साथ बैठक में कर्मचारियों की मांगों को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई। यही कारण है कि यूनियन ने वीरवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान किया है।
यूनियन के प्रमुख रणजीत बावा ने कहा कि उन्होंने सरकार से मांग की थी कि किलोमीटर स्कीम पर बसें चलाने का टेंडर रद्द किया जाना चाहिए, लेकिन बावजूद इसके सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी। यही कारण है कि वीरवार से उन्होंने चक्का जाम करने का फैसला लिया है। इस दौरान लॉन्ग और लोकल रुट पर बसें नहीं चलेंगी। जो बसों पहले लॉन्ग रुट पर गई हुई हैं, उनको दोबारा रुट पर नहीं चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने अनुबंध कर्मचारियों को पक्के करने की उनकी मांग को भी पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की धक्केशाही के कारण स्वतंत्रता दिवस को वह गुलामी दिवस के रूप में मनाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal