ब्रिटेन में एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां-बाप को अपने नाबालिग बच्चों के साथ गलत बर्ताव करने, उनके सामने ही शारीरिक संबंध बनाने, यहां तक कि उन्हें भी संबंध बनाने की ट्रेनिंग देने के आरोप में साझा रूप से 39 साल की सजा हुई है। ![](http://www.livehalchal.com/wp-content/uploads/2019/02/Capture-64.png)
![](http://www.livehalchal.com/wp-content/uploads/2019/02/Capture-64.png)
इस मामले में पांच बच्चे पीड़ित हैं, जिसमें 4 बच्चे उनके ही हैं जबकि एक उन बच्चों का दोस्त है। बच्चों का आरोप था कि उनके मां-बाप उनके साथ बिना कपड़ों के ही सोते थे और उनके सामने ही शारीरिक संबंध बनाते थे।
यह पूरा मामला ट्रूरो शहर का है। यहां की क्राउन कोर्ट ने पिछले हफ्ते ही इस मामले में बच्चों के मां-बाप को दोषी ठहराया था और 25 फरवरी को उन्हें कुल 39 साल की सजा सुनाई थी, जिसमें 55 वर्षीय मां को 21 साल और 50 वर्षीय पिता को 18 साल जेल की सजा मिली है।
दंपति के 11 साल के पीड़ित बेटे के मुताबिक, उसकी सौतेली मां उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाती थी, जबकि इस दौरान उसका पिता भी वहीं मौजूद रहता था। वहीं, एक पीड़ित बच्ची ने बताया कि जब वो 8 या 9 साल की थी, तब उसके माता-पिता उसके सामने ही संबंध बनाया करते थे और उसे भी सिखाते थे।
यह मामला साल 2017 में तब सामने आया था, जब एक पीड़ित बच्चा पुलिस के पास शिकायत करने पहुंच गया था। उसके बाद इस मामले की जांच की गई और फिर आरोप सिद्ध होने के बाद उन्हें अदालत ने सजा दे दी। हालांकि, मामले की सुनवाई के दौरान दंपत्ति ने सभी आरोपों से इनकार किया है।