रेवाड़ी पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा ने ड्यूटी में लापरवाही पर दो ईएचसी को निलंबित किया है, जबकि दो एसपीओ को बर्खास्त कर दिया है। चारों कर्मचारी कसोला थाने की ईआरवी (डायल 112) पर तैनात थे।
एसपी हेमेंद्र मीणा ने बताया कि 29 जून को कंट्रोल रूम से कॉल आई थी। आरोप है कि कसोला पुलिस स्टेशन की ईआरवी पर तैनात ईएचसी धर्मेंद्र, दीपचंद और एसपीओ बलवान व पवन ने कॉल रिसीव नहीं की। कॉल रिसीव नहीं होने की सूचना कंट्रोल रूम से रेवाड़ी पहुंची, जिसके बाद चारों कर्मियों पर यह कार्रवाई की गई है।
एसपी मीणा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति आपात स्थिति में ही कंट्रोल रूम पर कॉल करता है। इस दौरान अगर उसे सहायता न मिले तो बड़ा नुकसान हो सकता है। उन्होंने ईआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि जनता के साथ अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। लिहाजा, सभी कर्मचारी ईमानदारी और जिम्मेदारी से ड्यूटी करें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal