रेवाड़ी में स्पेयर पार्ट्स बनाने वाली कंपनी लाइफ लांग में डस्ट कलेक्टर फटने से 40 मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। मामले में सीएम नायब सैनी ने जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए एक टीम का गठन होगा।
रेवाड़ी में धारूहेड़ा स्थित लाइफ लांग कंपनी में डस्ट कलेक्टर फटने के मामले में सीएम नायब सैनी ने जांच के आदेश दिए हैं। नायब सैनी ने कहा है कि जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एक टीम का गठन होगा। जो जल्द जांच करके रिपोर्ट सौंपेगी। साथ ही सीएम ने इस पूरे मामले में दुख प्रकट करते हुए पीड़ितों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
बता दें कि शनिवार को देर शाम स्पेयर पार्ट्स बनाने वाली कंपनी लाइफ लांग में डस्ट कलेक्टर फटने से 40 मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। करीब 30 मरीजों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, अब इनमें से 15 मरीजों की हालत गंभीर होने की वजह से रोहतक के पीजीआई में रेफर किया गया है।
इनका इलाज पीजीआई में चल रहा है। कई मरीज ऐसे भी हैं, जिन्हें निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल ऐसे मरीजों की संख्या अभी तक पता नहीं चल पाई है। रात के समय एसपी शशांक कुमार घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भी नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal