रेलवे में 62907 पदों पर वैकेंसी, आवेदन करने से पहले जानिए ये जरूरी बातें

रेलवे में 62907 पदों पर वैकेंसी, आवेदन करने से पहले जानिए ये जरूरी बातें

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जिसमें खाली पदों की संख्या 62,907 है. वहीं सबसे खास बात यह है कि इनमें 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि यह रेलवे की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया होगी. जानें भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन.रेलवे में 62907 पदों पर वैकेंसी, आवेदन करने से पहले जानिए ये जरूरी बातें

 ऐेसे करें आवेदन

– सबसे पहले उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in वेबसाइट पर जाएं.

– होमपेज पर पूरी तरह से खुल जाने के बाद, ‘इंडियन रेलवे ग्रुप’ डी भर्ती अधिसूचना CEN 02/2018 नामक लिंक पर क्लिक करें.

– क्लिक करने के बाद नोटिफेकशन खुलेगा उसे ध्यान से पढ़ें.

– पढ़ने के बाद, आप ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक लिंक दिखाई देगा, उस लिंक पर क्लिक करें. जिसके बाद ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

– फॉर्म भरने के बाद, फोटो अपलोड करें, साइन करें और आवेदन फीस भरें.

इन बातों का रखें खास ख्याल 

– उम्मीदवार ध्यान से भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ें. जिसके बाद खाली पदों में चुनाव करें कि वह किस पद के लिए आवेदन करना चाहता है.

– वहीं जो उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं उन्होंने चिकित्सा मानक को पूरा किया हो. आवेदन किए गए पद से संबंधित चिकित्सा मानकों को पूरा ना करने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति नहीं दी जाएगी.

– 7वें केद्रिय वेतन आयोग मैट्रिक्स के स्तर पर 18 हजार रुपये शुरुआती वेतन दिया जाएगा.

– इस के लिए परीक्षा के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. जिसे पास करने के बाद उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा.

– कंप्यूटर आधारित परीक्षा में गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी. प्रत्येक प्रश्न पर गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक काट दिए जाएंगे.

– परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन और कोई भी इलेक्ट्रिकल सामान ले जाना मना है.

– उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है, आवेदन करने से पहले रेवल भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर दिए निर्देश एवं सूचना का अच्छी तरह से पढ़ लें.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com