डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने अपने काउंटर से यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) और भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम) के माध्यम से ट्रेन टिकट बुकिंग पर छूट की योजना बढ़ा दी है। रेल मंत्रालय ने यह व्यवस्था जुलाई 2018 में बंद कर दी थी, लेकिन अब यह सुविधा 13 जून 2019 तक के लिए बढ़ा दी गई है। बता दें कि रेलवे इन एप्स से टिकट बुकिंग पर बेस फेयर में पांच फीसद की छूट देता है। नई व्यवस्था के बाद छूट पहले की तरह मिलती रहेगी।जानकारी के मुताबिक रेल मंत्रालय ने दिसंबर 2017 में यूपीआई/भीम ऐप्स के जरिए भुगतान से काउंटरों से टिकट बुकिंग की सुविधा बढ़ा दी थी। यूपीआई से किसी भी दो बैंक खातों में आसानी से पैसा भेजा जा सकता है। इस सुविधा के जरिए दोनों बैंक खाते का खुलासा नहीं होता है।
रेलवे स्टेशन काउंटर से यूपीआई/भीम एप के जरिए कैसे बुक करें टिकट
- इसके लिए रेलवे काउंटर पर बैठा व्यक्ति यात्री से उसके यात्रा की डिटेल मांगेगा और उसे किराए के बारे में बताएगा।
- यदि ग्राहक यूपीआई/ भीम के जरिए भुगतान करना चाहता है तो काउंटर पर बैठा व्यक्ति यूपीआई को भुगतान विकल्प के रूप में चुनेगा और यात्री के वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (वीपीए) से लेनदेन के लिए कहेगा।
- यात्री को भुगतान की पुष्टि करने के लिए उसके मोबाइल पर भुगतान का अनुरोध मिलेगा।
- अगर यात्री भुगतान अनुरोध की पुष्टि करता है तो उसके यूपीआई से जुड़े खाते से किराया राशि डेबिट हो जाएगी।
- लेनदेन पूरी होने के बाद यात्री टिकट का प्रिंट ले सकता है।