यदि आपको आज से 8 फरवरी के बीच रेल यात्रा करनी है तो ट्रेनों के बारे में ठीक से पता कर लें। रेलवे ने मुरादाबाद-सहारनपुर सेक्शन पर मेगा ब्लॉक लगाया है। इस कारण कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है तो कुछ के रूट बदले गए हैं। यह मेगा ब्लॉक रुड़की-सहारनपुर स्टेशनों के बीच रेलवे पुल पर गार्डर डालने का कार्य के कारण किया गया है।
रुड़की और सहारनपुर के बीच ब्लॉक, 8 फरवरी तक दोपहर 12:40 से 3:40 तक रूट पर नहीं चलेगी ट्रेनें
यह मेगा ब्लॉक आज से 8 फरवरी तक रहेगा। मेगा ब्लॉक के कारण प्रतिदिन दोपहर 12:40 बजे से 3:40 तक इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन नहीं होगा। ऐसे में कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है तो कुछ देरी से चलाया जाएगा। रेलवे ने ट्रेनों की सूची भी जारी कर दी गई है।
रेलवे द्वारा जारी ट्रेनों के शेड्यूल के कारण डिब्रूगढ़ से ट्रेन संख्या 15933 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस को 85 मिनट रोक कर चलाया गया। पाटलीपुत्र से 5 फरवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 22355 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को मार्ग में डेढ़ घंटे देरी से रवाना किया जाएगा। हरिद्वार से 8 फरवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 14711 हरिद्वार-श्री गंगानगर एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 12053 हरिद्वार-अमृतसर जन शताब्दी एक्सप्रेस को रूट बदलकर 35 मिनट रोक रवाना होगी।
————–
इन ट्रेनों के समय में किया परिवर्तन
बीकानेर से 5 और 7 फरवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 14717 बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस को 140 मिनट देरी से बीकानेर से 1:45 बजे चलाया जाएगा। अमृतसर से 8 फरवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 14616 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस को 150 मिनट देरी से अमृतसर से 8:25 पर रवाना होगी।
इसी तरह जम्मू के कटरा से 5 फरवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को 90 मिनट देरी से 5:10 बजे रवाना होगी। वहीं अमृतसर से 7 फरवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुडी एक्सप्रेस को 90 मिनट देरी से 11:00 बजे रवाना किया जाएगा।
कटरा से 6 फरवरी को रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 14612 श्री माता देवी कटरा-गाजीपुर एक्सप्रेस को 60 मिनट देरी से 6:40 बजे रवाना होगी। जम्मू तवी से 5 फरवरी को चलने वाली गाडी ट्रेन 22318 जम्मूतवी-सियालदाह एक्सप्रेस को 60 मिनट देरी से 8:25 बजे रवाना किया जाएगा।