रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते दो ट्रैक्टरों को बुढार पुलिस ने किया जब्त

बुढार थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि समीप स्थित नदी से अवैध रूप से रेत उत्खनन कर दो ट्रैक्टरों से परिवहन किया जा रहा है। पुलिस ने दो ट्रैक्टर जब्त कर लिए हैं। वहीं, चालक फरार हो गए।

शहडोल जिले में रेत का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुढार पुलिस ने अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टरों को जब्त कर चालकों और मालिकों पर मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई बुढार थाना क्षेत्र के रुंगटा तिराहे पर की गई।

बुढार थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि समीप स्थित नदी से अवैध रूप से रेत उत्खनन कर दो ट्रैक्टरों से परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर रुंगटा तिराहे पर नाकाबंदी की। जैसे ही चालकों ने पुलिस को देखा, वे ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया है। साथ ही चालकों और मालिकों पर खनिज अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

कांग्रेस नेता का पुलिस पर आरोप
वहीं, कांग्रेस नेता सुफियान खान ने बुढार पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की शह पर रेत का काला कारोबार जिले में लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बीते साल रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर एक एएसआई और एक पटवारी की हत्या कर दी थी, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि वरिष्ठ अधिकारियों के दबाव के बाद ही बुढार पुलिस ने यह कार्रवाई की है, जो केवल दिखावा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com