अमिताभ बच्चन शुक्रवार को लीलावती अस्पताल रूटीन चेकअप के लिए गए थे. वहां से निकलने के बाद कार में वो अपना आधा मुंह ढ़क कर बैठे थे.
शायद उन्हें कैमरों की लाइट से बचना था.
उनके साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी थे.
रात करीब साढ़े नौ बजे वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए और अपने बेटे अभिषेक के साथ घर चले गए. हॉस्पिटल में अमिताभ की इंडोस्कोपी हुई थी.
अमिताभ कुछ दिनों से कंधे की दर्द से परेशान हैं.
अमिताभ साल 2012 में भी सर्जरी की वजह से 12 दिन के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे. उन्हें लीवर से जुड़ी समस्याएं हैं.
अमिताभ हाल ही में ‘पैडमैन’ में नजर आए हैं. साथ ही वो ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में भी दिखेंगे. ऋषि कपूर के साथ आने वाली उनकी फिल्म ‘102 नॉट आउट’ का टीजर भी 9 फरवरी को रिलीज हुआ है.