ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जमकर स्लेजिंग कर रहे हैं लेकिन उन्होंने सोचा भी नहीं था कि कोई युवा भारतीय क्रिकेटर उन पर पलटवार करेगा। पेन ने भारत के युवा विकेटकीपर पंत पर मेलबर्न में जारी तीसरे टेस्ट मैच में कमेंट्स किए थे और पंत ने शनिवार को उन पर पलटवार किया।
पेन ने तीसरे दिन जब पंत बल्लेबाजी के लिए उतरे थे तो उन पर कमेंट्स किए थे और जब शनिवार को मैच के चौथे दिन पंत ने पलटवार किया। पेन जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो उन्होंने सोचा भी नहीं था पंत इस तरह रिएक्ट करेंगे।
रिषभ ने पेन को अस्थाई कप्तान कहकर पलटवार किया। पेन जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो पंत ने सिली पाइंट पर खड़े मयंक अग्रवाल से कहा, ‘हमारे बीच आज नया मेहमान है। मयंक तुमने कभी अस्थाई कप्तान के बारे में सुना है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal