एजेंसी/ जहाँ इस वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही रिलायंस जियो देश में 4G सर्विस की शुरूआत करने वाला है. तो वहीँ यह बात भी सामने आ रही है कम्पनी इसके अंतर्गत अपना एंट्री लेवल का हैंडसेट LYF विंड 4 लॉन्च करने जा रही है. बताया जा रहा है कि इस नए स्मार्टफोन की कीमत 6,799 रुपए रहेगी.
रिलायंस जियो के द्वारा ट्रायल के तौर पर आम लोगों के लिए इस 4G सर्विस की शुरुआत की है. लेकिन इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि ग्राहकों के द्वारा कम्पनी की 4G सिम को तभी खरीदा जाना है, जब किसी रिलायंस के कर्मचारी के द्वारा उसे आमंत्रित किया जाता है.
फीचर्स : ड्यूल सिम, 4,000Mah बैटरी, 1GB रैम, 8GB इंटरनल मेमोरी, 5 इंच LCD डिस्प्ले, 8MP रियर कैमरा, 2MP फ्रंट कैमरा, हाई डेफिनिशन वाइस कॉलिंग ओवर.