भारत के नंबर-1 इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर रिलायंस डिजिटल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शानदार ऑफर देते हुए 11-15 अगस्त तक ‘डिजिटल इंडिया सेल’ की घोषणा की है। ग्राहक अमेरिकन एक्सप्रेस, सिटी बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक जैसे सभी अग्रणी डेबिट व क्रेडिट कार्ड से खरीदारी कर 10 प्रतिशत कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। रिलायंस डिजिटल भारत का एकमात्र रिटेलर है जिसने खरीदी पर जीरो रुपए डाउन पेमेंट स्कीम्स के साथ कई बैंकों के साथ टाई-अप किया है। यह ऑफर सभी रिलायंस डिजिटल और माय जियो स्टोर्स पर उपलब्ध है जो सामूहिक रूप से पूरे भारत में 800 शहरों में अपनी सेवाएं देते हैं।
रिलायंस डिजिटल सभी कैटेगरीज में डील करता है जिसमें 10,990 रुपए से शुरू होने वाले एचडी एलईडी टीवी की विस्तृत श्रृंखला, लैपटॉप के साथ फ्रीबिज जैसे ऑल-इन-वन प्रिंटर और साउंडबार, 11,490 रुपए से शुरू होने वाले रेफ्रिजरेटर्स, 10,490 से शुरू होने वाली वॉशिंग मशीन और मोबाइल व एक्सेसरीज पर शानदार ऑफर्स शामिल हैं। केवल ऑफर्स ही नहीं, रिलायंस डिजिटल ग्राहकों को बेहतरीन सेवा और उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला का रियल टाइम अनुभव प्रदान करता है। इसके अलावा उपभोक्ताओं को सीमलेस डिलीवरी और फ्री इंस्टॉलेशन सर्विस भी सुनिश्चित की जाती है
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal