स्मॉल और मिड कैप के मुकाबले लार्ज कैप शेयर ज्यादा सेफ होते हैं, क्योंकि इनमें अस्थिरता कम होती है। ऐसे ही दो शेयर हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Share Target) और इंडिगो (Indigo Share Target)। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इन दोनों कंपनियों के शेयर खरीदने की सलाह दी है, जो अपने मौजूदा रेट्स से 25 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं।
RIL Share Target
रिलायंस का शेयर फिलहाल 1356 रु पर है, जबकि इसके लिए टार्गेट है 1700 रु का। यानी ये अपने मौजूदा रेट से 25 फीसदी फायदा करा सकता है। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार FY25 की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) की स्पीच में, कई बड़े ऐलान किए गए, जिनमें 2027 तक आरआईएल के EBITDA को दोगुना करना (2022 के स्तर के मुकाबले), जियो प्लेटफॉर्म्स (जेपीएल) के आईपीओ को 2026 की पहली छमाही तक लॉन्च करना, अगले तीन वर्षों में 20%+ रिटेल रेवेन्यू सीएजीआर के टार्गेट के अलावा AI और एफएमसीजी को नए डेवलपमेंट ड्राइवर के रूप में पेश किया गया।
मैनेजमेंट अगले तीन वर्षों में आरआरवीएल के 20% से अधिक रेवेन्यू सीएजीआर का लक्ष्य रख रहा है, जिसे इसकी रिटेल उपस्थिति, मजबूत एलएफएल डेवलपमेंट और डिजिटल चैनलों के विस्तार के साथ-साथ नई कैटेगरियों और फॉर्मैट्स से सहारा मिलेगा।
मोतीलाल ओसवाल ने उम्मीद जताई कि आरजियो वित्त वर्ष 25-28 के दौरान 19% ईबीआईटीडीए सीएजीआर के साथ सबसे बड़ा डेवलपमेंट ड्राइवर बना रहेगा, जिसे एक और टैरिफ ग्रोथ, वायरलेस में बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि और होम्स और एंटरप्राइज ऑफरिंग में लगातार ग्रोथ से सपोर्ट मिलेगा।