सुशांत सिंह राजपूत केस में अब सीबीआई, प्रर्वतन निदेशालय और नारकॉटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अपनी-अपनी जांच कर रहे हैं। एक ओर सीबीआई रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है, तो दूसरी ओर वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। रिया को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने ट्वीट करके लोगों से काननू पर भरोसा रखने को कहा। हालांकि, तापसी का यह ट्वीट कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया। लोग एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं।

ट्रोल हो रही तापसी
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले तापसी ने सुशांत के निधन के बाद पहली बार परोक्षरूप से इस मुद्दे पर ट्वीट किया। हालांकि, इस ट्वीट को लेकर लोग उन्हें काफी कुछ कह रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि वे पहले तापसी के बड़े फैन थे। हालांकि, अब इस ट्वीट के बाद वे तापसी निराश हैं। वहीं, कुछ ऐसे यूजर्स हैं, जो इस ट्वीट के बाद तापसी और उनकी फ़िल्मों को बायकॉट करने की अपील कर रहे हैं।
तापसी ने क्या लिखा
दरअसल, तापसी ने रिया को न्यायपलिका से पहले दोषी ठहराए जाने पर सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा- ‘निजी तौर पर मैं सुशांत को नहीं जानती हूं और ना ही रिया को। लेकिन जो मैं जानती हूं, यह समझने के लिए सिर्फ मानव होना जरूरी है कि हम किसी को दोषी साबित होने से पहले ही दोषी साबित दें, जबकि अभी न्यायपलिका में यह साबित नहीं हुआ है। अपनी बुद्धि पर भरोसा रखते हुए और मृतक की शुचिता का ख्याल रखते हुए कानून पर विश्वास करें।’
रिया से हो रही पूछताछ
इस वक्त सीबीआई की टीम मुंबई के डीआरडीओ गेस्ट ऑफ़िस बुलाकर लोगों से पूछताछ कर रही है। सीबीआई कुछ दिन पहले ही रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया। सीबीआई अब तक रिया से तीन दिन पूछताछ कर चुकी है। मिडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो करीब 36 घंटे की पूछताछ हुई है। इसके अलावा रिया के भाई शोबित से भी सीबीआई ने सवाल-जवाब किए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal