रिया चक्रवर्ती को जेल में डालने की मांग हुई शुरू: सुशांत के फैन्स का गुस्सा पंहुचा चरम पर

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मामले में मंगलवार को शाम को बड़ा उलटफेर हुआ. सुशांत के पिता ने एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज कर कई गंभीर आरोप लगाए. ब्लैकमेलिंग से लेकर मानसिक प्रताड़ना तक, कई तरह के आरोप रिया के  खिलाफ बताए गए हैं.

अब सोशल मीडिया पर फैन्स का गुस्सा रिया चक्रवर्ती के  खिलाफ फूट गया है. जो रिया अभी तक खुद इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही थीं, अब जब उन्हीं के खिसाफ FIR दर्ज की गई है, ऐसे में लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. हर कोई रिया को निशाने पर ले रहा है और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहा है.

इस डेवलपमेंट के बाद से कोई अगर खुश नजर आ रहा है तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका गुस्सा अब सातवे आसमान पर पहुंच गया है. एक यूजर लिखते हैं- मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है. रिया ने सुशांत के पैसे,ज्वेलरी और मेडिकल रिपोर्ट चुरा लीं. वो उन्हीं रिपोर्ट के जरिए सुशांत को ब्लैकमेल करती थी ये कहकर की वो मीडिया में लीक कर देगी. सुशांत ने रिया की वजह से बहुत सहन किया.

वहीं एक यूजर ने रिया के पूरे परिवार के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है. यूजर के मुताबिक सुशांत के बाद अब रिया का परिवार किसी दूसरे शिकार की तलाश में होगा. लेकिन अब शायद उनका ये सपना कभी पूरा ना हो पाए. यूजर ने सुशांत केस में सीबीआई जांच की पैरवी की है.

कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने रिया को जेल में डालने की मांग शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कहा गया है- सच्चाई की हमेशा जीत होती है. उस दिन का इंतजार नहीं होता जब रिया, संदीप, सिद्धार्थ पिठानी को जेल में डाला जाएगा. उम्मीद करते हैं सभी को नर्क नसीब हो.

मालूम हो कि ऐसा बताया गया है कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकाले थे. अब इस बात पर लोगों ने रिया को जमकर ट्रोल किया है. एक यूजर ने मांग की है कि ब्याज सहेत रिया से ये पैसे वसूले जाने चाहिए. यूजर ने तो यहां तक कहा है कि महेश भट्ट भी ये पैसे वापस करने में रिया की मदद कर सकते हैं.

सोशल मीडिया पर और भी इस तरह की कई पोस्ट इस सयम वायरल हैं. लोगों बयान जरूर अलग-अलग दे रहे हैं, लेकिन सभी के निशाने पर रिया चक्रवर्ती हैं और सभी की बस यही मांग है कि अब सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिलना चाहिए. केस में सीबीआई जांच की मांग भी तेज कर दी गई है.

वैसे बिहार से पुलिस की एक टीम मुंबई पहुंच गई है. अब मुंबई पुलिस संग बिहार की पुलिस भी सुशांत केस की तफ्तीश करेगी. पिता ने जो FIR दर्ज करवाई है, उसी के मुताबिक जांच को आगे बढ़ाया जाएगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com