शेयर बाजार में गुरुवार को ऐतिहासिक उछाल देखने को मिली है. पहली बार भारतीय सेंसेक्स ने 50 हजार का आंकड़ा पार किया है. गुरुवार को जब शेयर बाजार खुला तो सेंसेक्स 50,096.57 पर और निफ्टी 14730 पर खुला.

अमेरिका में जो बाइडेन ने बुधवार को 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. इसी के साथ अमेरिका में बाइडेन युग की शुरुआत हो गई. इस सत्ता परिवर्तन पर दुनिया भर की नजर थी. बाइडेन ने आते ही ट्रंप की कई नीतियों को पलट दिया और ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. इससे भारतीय निवेशक गदगद हैं.
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 110 अंकों की तेजी के साथ 49,508.79 पर खुला और और सुबह बजे 10 बजे के आसपास 209 अंकों की उछाल के साथ 49,607.15 पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17 अंक की तेजी के साथ पर 14,538.30 खुला और थोड़ी ही देर में 14,592.40 तक पहुंच गया.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 393.83 अंकों की तेजी के साथ 49,792.12 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 123 अंकों की तेजी के साथ 14,644.70 पर बंद हुआ.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal