वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज टीनो बेस्ट ने पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के साथ हुए खास अनुभव को साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे द्रविड़ ने लगातार तीन चौके लगाने के बाद उनको सलाह दी थी। भारतीय दिग्गज ने टीनो को कहा था कि भले ही उनको कितने चौके लग जाए लेकिन अपनी ऊर्जा को कम नहीं होने देना चाहिए।
SportsKeeda से बात करते हुए कैरेबियन गेंदबाज ने कहा, पहली बार जब मैंने भारत के खिलाफ खेला था वो साल 2005 का इंडियन ऑयल कप था। मैंने राहुल द्रविड़ को गेंदबाजी की थी और यह वाकई एक अनुभव था। उन्होंने मेरी तीन लगातार गेंद पर चौके लगाए थे। मुझे अच्छे से याद है मैच खत्म होने के बाद वह मेरे पास आए थे और हमारी काफी अच्छी चर्चा हुई थी।
उन्होंने कहा था यंग मैन मुझे आपकी ऊर्जा काफी पसंद आई, आप इसी तरह से ऊर्जा से भरे रहिए। बस इसलिए कि आपको चौके लगे हैं बिल्कुल भी इसे कम नहीं होने दीजिए। मुझे उनकी उदारता और विनम्रता काफी अच्छी लगी। मेरे अंदर भारतीय क्रिकेटरों के प्रति हमेशा ही काफी प्यार रहा है। युवराज ने मुझे एक बार अपना बल्ला दिया था और मुझे ऐसा लगता है यह वाकई बहुत कमाल था।
टीम इंडिया के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएल लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली के सामने गेंदबाजी करने के अनुभव को टीनू ने शानदार बताया। कैरेबियन तेज गेंदबाज का कहना था कि बतौर खिलाड़ी और बतौर इंसान भी यह सभी बेहद शानदार थे।
“जो मैंने भारतीय खिलाड़ियों के साथ अनुभव किया वो असल में बहुत ही ज्यादा प्यारे थे। राहुल द्रविड़ और बाकी भी सभी खिलाड़ी काफी ज्यादा प्यारे और विनम्र थे। उन्होंने ऐसा कभी भी जताया कि उनको 1.5 मिलियन लोग समर्थन दे रहे हैं। बहुत ज्यादा विनम्र लोग और यह एक ऐसी चीज है जिसकी में काफी प्रशंसा करना चाहूंगा। उनके अंदर कभी किसी तरह की गलत ऊर्जा नहीं थी ना ही उनके अंदर को किसी तरह की गलत भावना आती थी। वह सभी हमेशा ही खेल के प्रति अपना प्यार और सम्मान दिखाते थे।