एजेंसी/ नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर अवकाश पर जा सकते हैं। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि राहुल गांधी कब से कब तक छुट्टी पर रहेंगे मगर यह तय है कि वे अवकाश पर जाऐंगे। उनके अवकाश को लेकर कहा जा रहा है कि राहुल करीब दस से पंद्रह दिन की छुट्टियों पर फिर जा सकते हैं। इसे लेकर कारण बताया गया है कि वे प्रतिवर्ष गर्मियों में अवकाश पर ही जाते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार राहुल इस बार जून माह के दूसरे सप्ताह में और जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में अवकाश पर जा सकते हैं। राहुल का अवकाश पर जाना लगभग तय है। उल्लेखनीय ह कि बीते वर्ष फरवरी माह मं राहुल गांधी लम्बे अवकाश पर जा सकते हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता का कहना था कि राहुल अवकाश को लेकर किसी तरह की औपचारिक जानकारी नहीं रखत हैं।
उनका इस तरह का कोई कार्यक्रम फिलहाल तय नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि राहुल संसद के बजट सत्र के दौरान भी अवकाश पर गए थे। जब वे वापस लौटे थे तो कांग्रेस में उन्होंने कुछ बदलाव किए थे और अपने आंदोलन को तेज किया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal