देश में पिछले कई दिनों से राफेल विमान सौदे को लेकर चल रहे विवादों के बीच देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के फ़्रांस दौरे पर जाने को लेकर भी अब देश में राजनीति होनी शुरू हो गई है. इस मामले में हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उनपर कई तंज कैसे है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करवा कर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के फ्रांस दौरे को लेकर उनपर कई आरोप लगाए है. इस दौरान उन्होंने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए सवाल किया है कि रक्षा मंत्री को अचानक फ्रांस का दौरा करने की क्या जरुरत पढ़ गई. क्या वो राफेल विमान बनाने वाली दसॉल्ट कंपनी का दौरा करने गई है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के मुताबिक निर्मला सीतारमण का यह दौरा एक तरह से राफेल डील पर ‘कवर अप’ की कोशिश है. राहुल ने इस दौरान पीएम मोदी पर भी गंभीर आरोप लगते हुए उन्हें सीधे भ्रष्ट करार दे दिया. इस दौरान राहुल ने अपने एक बयान में कहा है के देश के प्रधानमंत्री भ्रष्ट हैं और पीएम अनिल अंबानी की चौकीदारी कर रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal