राहुल गांधी के खिलाफ बयानबाजी पर बसपा उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने गंवाएं सभी पद

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कल बहुजन समाज पार्टी के सम्मेलन में टिप्पणी का खामियाजा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को जयप्रकाश सिंह को भुगतना पड़ा। बसपा सुप्रीमो मायावती ने जयप्रकाश सिंह को आज पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है। जयप्रकाश सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डीनेटर भी थे। जय प्रकाश सिंह को हाल ही में पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था।

जयप्रकाश सिंह के बयान को पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा है कि जयप्रकाश सिंह का बयान पार्टी की विचारधारा के खिलाफ है। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के नेतृत्व के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणियां भी की हैं। यह उनके निजी विचार हैं और उन्हें तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है। मायावती ने कहा कि बसपा इस तरह किसी के खिलाफ व्यक्तिगत बयान नहीं देती है। जय प्रकाश सिंह ने कल लखनऊ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को विदेशी बताया था।

राहुल गांधी पर जय प्रकाश सिंह के कल के बयान पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि जयप्रकाश सिंह का बयान बीएसपी का बयान नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में भी, जब तक पार्टी के साथ गठबंधन की घोषणा नहीं की जाती है, बहुजन समाज पार्टी के सदस्यों को किसी भी स्तर पर गठबंधन के बारे में कुछ भी बोलने से बचना चाहिए। पार्टी के सदस्यों को यह सब काम पार्टी के हाईकमान के जिम्मे छोड़ देना चाहिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com