देश के कई शहरों में कैश नहीं होने की सूचना पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, मोदी जी ने बैंकिंग सिस्टम को नष्ट कर दिया है. नीरव मोदी 30 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया है और प्रधानमंत्री ने एक शब्द नहीं बोला. हमारे पॉकेट से 500 और 1000 रुपये के नोट छीनकर हमें लाइन में खड़े होने को मजबूर कर दिया और पैसों को नीरव मोदी के पॉकेट में डाल दिया.