कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को चंपारण (Champaran) में रैली कर रहे हैं। उन्होंने अपनी रैली में महागठबंधन के लिए वोट की अपील की है। रैली को संबोधित करते हुए राहुल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसने का मौका मिल गया। रैली को राहुल द्वारा संबोधन के बीच वहां मौजूद भीड़ में से एक व्यक्ति ने चिल्लाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं पकौड़ा तलो पकौड़ा तलो… तब राहुल ने सवाल किया, क्या आपने पकौड़ा तला ? अगली बार जब आएंगे तब नीतीश जी और प्रधानमंत्री मोदी जी को थोड़ी खिला देना।

अपने संबोधन के दौरान एनडीए पर झूठ का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा, ‘हम झूठ नहीं बोलना जानते ये हमारी कमी है, झूठ बोलने में हम उनका मुकाबला नहीं कर सकते।’ एनडीए के नेताओं पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए जब राहुल गांधी कह रहे थे कि हमारे अंदर कमी ये है कि हम झूठ में उनका मुकाबला नहीं कर पाते।
इससे पहले बेरोजगारी से लेकर किसानों के मुद्दों को उठाते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को जमकर घेरा। इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के मामले पर भी उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी मजदूरों को पैदल भगाया है।’ साथ ही कृषि कानूनों के विरोध में किसानों की प्रतिक्रिया का उल्लेख करते हुए राहुल ने कहा कि इस बार दशहरे के मौके पर पंजाब में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया। यह दुख की बात है लेकिन किसानों के साथ जो हुआ उसका ये परिणाम है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal