पीएम मोदी ने झारखंड में आयोजित की गई एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला किया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस किसानों को कर्जमाफी के नाम पर गुमराह कर रही है. कांग्रेस किसानो को सिर्फ वोट बैंक ही समझती है. वहीं ओडिशा में भी एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि पहले की सरकार में कांग्रेस बिचौलियों के लिए काम कर रहा था ना कि देश की सेना की मजबूती के लिए. इसके बाद राहुल गांधी ने कई सारी मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि गब्बर सिंह टैक्स और नोटबंदी के कारण देश को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने नोटबंदी, बेरोजगारी जैसे मामलों को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि पीएम अयोग्य व्यक्ति हैं, वे किसी की भी बात नहीं सुनते हैं. एक साथ कई ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि जीएसटी को जिस तरह से लागू किया गया उसके कारण लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.
सेहतमंद रहने के लिए अखिर क्यों जरूरी संभोग…
राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार में किसानों की हालत खस्ता है, बेरोजगारी बढ़ रही है, युवा नौकरी की तलाश में जगह-जगह भटक रहा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश में बेरोजगार युवकों की फौज बना दी है और उन्हें हिंसा की तरफ धकेल दिया है. उन्होंने कहा है कि अगला लोकसभा चुनाव रोजगार, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को लेकर लड़ा जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal