आजकल लोग अपने दिन की शुरुआत में पंचांग देखना पसंद करते हैं क्योंकि उससे शुभ अशुभ मुहूर्त का ज्ञान हो जाता है. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आज का यानी 15 अक्टूबर का पंचांग.

आज का पंचांग- 15 अक्टूबर मंगलवार को सूर्य-चंद्रमा की स्थिति से वज्र नाम का योग बन रहा है और आज चंद्रमा भरणी नक्षत्र में रहेगा. जिससे मुसल नाम का योग बन रहा है. इसी के साथ आप कोई काम करने की साेच रहे हैं तो यहां देखकर आज के राहुकाल के बारे में जान सकते हैं. इस समय में कोई भी शुभ काम नहीं करना चाहिए. आज राहुकाल 14:57 PM से 16:23 PM तक रहेगा. इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है. इसी के साथ आज शुभ काम करने के लिए अभिजित मुहूर्त सुबह 11:42 से 12:22 तक रहेगा.
सूर्योदय 06:21 AM
सूर्यास्त 17:57 PM
चन्द्रोदय 18:28 PM
चन्द्रास्त 06:30 AM
पक्ष कृष्णपक्ष
तिथि द्वितिया
नक्षत्र भरणी
सूर्य राशि कन्या
चंद्र राशि मेष राशि में
राहुकाल राहुकाल 14:57 PM से 16:23 PM तक (राहुकाल में कोई भी शुभ काम करना वर्जित होता है)
अभिजीत मुहूर्त 11:42 से 12:22 तक रहेगा.
द्रिक ऋतु शरद
वैदिक अयन दक्षिणायण
वैदिक ऋतु वर्षा
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal