मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यदि आपका स्वास्थ्य अच्छा है और परिवार के सभी सदस्य स्वस्थ हैं तो इससे बड़ा कोई सुख नहीं है। हमें अपने स्वास्थ्य के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। जीवन में अच्छा स्वास्थ्य और निरोगी काया सबसे बड़ा सुख है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को उज्जैन प्रवास के दौरान राहगीरी आनंद उत्सव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों को योगा, सुबह-सुबह भ्रमण और व्यायाम करने की प्रेरणा दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर आनंद उत्सव राहगीरी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम सभापति कलावती यादव और अन्य जन प्रतिनिधि शामिल हुए।
उज्जैन कोठी रोड पर आयोजित आनंद उत्सव राहगीरी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को देखकर लोगों में उत्साह रहा। बच्चे, बुजुर्ग, युवा और महिलाएं सभी मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने के लिए उत्साहित दिखे। लोगों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आपका स्वास्थ्य अच्छा है और परिवार के सभी सदस्य स्वस्थ हैं तो इससे बड़ा कोई सुख नहीं है। हमें अपने स्वास्थ्य के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने मंच से जनता से आह्वान किया कि बच्चे और परिवार के युवा साथी इस राहगीरी में भाग लें और इसका प्रतिदिन अनुसरण करें। जीवन में अच्छा स्वास्थ्य और निरोगी काया सबसे बड़ा सुख है।
मुख्यमंत्री ने उज्जैन में इस आनंद उत्सव को बनाए रखने के लिए जनता का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने घोड़े की सवारी की और जनता का अभिवादन भी स्वीकार किया। मुख्यमंत्री यादव ने 40 से अधिक मंचों पर जाकर लोगों का अभिनंदन किया। संस्थाओं द्वारा मुख्यमंत्री को साफा पहनाकर और मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न संस्कृति मंचों की प्रस्तुतियों का भी अवलोकन किया और “मां तेरा पानी अमृत गंगा तेरा पानी अमृत, मां शिप्रा तेरा पानी अमृत” जैसे गीत गाए।
सिख समाज ने किया सीएम का सम्मान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह दूध तलाई स्थित गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और निशान साहिब सेवा में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर सिख समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा साहिब में गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेका और गुरु अरदास में सम्मिलित हुए। गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों की वीरता को स्कूल शिक्षा पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने पर सिख समाज ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सिख समाज के प्रतिनिधियों ने सरोपा भेंट कर मुख्यमंत्री का सम्मान किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मुख्यमंत्री को पगड़ी बांधकर उनका स्वागत किया।
‘गुड फॉर हेल्थ’ मैराथन को दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुबह दीप प्रज्ज्वलित कर राहगीरी उत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उन्होंने मुंगी चौराहा, उज्जैन से आयोजित “गुड फॉर हेल्थ” मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आज यह प्रण लेना चाहिए कि नियमित रूप से सुबह भ्रमण और योग करेंगे ताकि जीवन के संपूर्ण सुख का आनंद ले सकें। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने भजन गाया, पंजा लड़ाया और घोड़े की सवारी कर जनता का अभिवादन भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उज्जैन की जनता को आगामी मकर संक्रांति पर्व की बधाई और शुभकामनाएं भी दी।