राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के लिए अमित पंघाल के नाम की सिफारिश करेगी भारतीय सेना

केंद्रीय खेल मंत्रालय ने इस साल के राष्ट्रीय खेल अवॉर्ड के लिए ई- मेल के जरिये नामांकन आमंत्रित किए हैं। इसमें विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त कर चुके मुक्केबाज सूबेदार अमित पंघाल के नाम की सिफारिश सेना की ओर से की जा सकती है।

सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड आर्म्ड फोर्सेज हेडक्वार्टर की ओर से अमित पंघाल को इसके लिए आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है। आवेदक होने के नाते अमित पंघाल को उस पर हस्ताक्षर करके वापस ई-मेल के जरिये भेजना है।

अमित पंघाल ने बताया कि हरियाणा के खेल और युवा कार्यक्रम राज्य मंत्री संदीप सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर राष्ट्रीय खेल अवार्ड के लिए नामांकन की सूचना जारी की थी। इसके बाद उन्होंने चेक किया तो उनकी ई-मेल पर भी सेना की ओर से आवेदन पत्र आया हुआ था।

अब उन्होंने आवेदन पत्र पर अपने हस्ताक्षर कर दिए हैं, सेना की ओर से जब भी पत्र आगे बढ़ाया जाएगा तो उन्हें सूचित किया जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही यह प्रक्रिया पूर्ण होगी।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय खेल अवॉर्ड के नामांकन की शुरुआत अप्रैल में होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इसे मई तक बढ़ा दिया गया।

देशभर में लगे लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त होना है। नामांकन भेजने की अंतिम तारीख तीन जून है। उल्लेखनीय है कि विभिन्न खेलों के लिए एथलीटों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिए जाते हैं।

राष्ट्रीय खेल में देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड भी शामिल हैं। कोचों को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है, जबकि लाइफटाइम योगदान के लिए ध्यानचंद अवॉर्ड दिया जाता है। इस वर्ष खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड के लिए जनवरी 2016 से दिसंबर 2019 तक के प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाएगा।

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com