भोपाल: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा। इस दिन प्रदेशभर के सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और संस्थानों में एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी।
भोपाल में होगा ‘रन फॉर यूनिटी’
राजधानी भोपाल में आज सुबह ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाएगा। इस मैराथन में करीब 2500 धावक शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शौर्य स्मारक से इस दौड़ को फ्लैग ऑफ करेंगे। यह मैराथन शौर्य स्मारक से शुरू होकर लाल परेड मैदान पर समाप्त होगी। रास्ते में व्यापमं चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, जेल मुख्यालय तिराहा और होम गार्ड टर्निंग जैसे प्रमुख मार्ग शामिल होंगे।
हर जिले में शपथ और एकता दौड़
प्रदेश के सभी जिलों में भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित होंगे। शपथ के बाद प्रत्येक जिले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही स्कूलों और पुलिस थानों में सरदार पटेल की फोटो प्रदर्शनी, ‘एकता वृक्षारोपण अभियान’, और शुभारंभ समारोह भी होंगे।
मंत्रालय में होगा मुख्य कार्यक्रम
राजधानी के मंत्रालय परिसर स्थित वल्लभभाई पटेल पार्क में मुख्य शपथ समारोह होगा। इसमें मंत्रालय, सतपुड़ा और विंध्याचल भवन के सभी अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और विभागाध्यक्षों को शपथ कार्यक्रम में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
