राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 21 से 24 अक्तूबर तक केरल के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वे सबरीमाला मंदिर में दर्शन करेंगी। साथ ही तिरुवनंतपुरम राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति के. आर. नारायणन की प्रतिमा का अनावरण करेंगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 21 से 24 अक्तूबर तक केरल का चार दिवसीय दौरा करेंगी। यह जानकारी राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में दी गई है। विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति 21 अक्तूबर की शाम को तिरुवनंतपुरम पहुंचेंगी। 22 अक्तूबर को राष्ट्रपति सबरीमाला मंदिर में दर्शन और आरती करेंगी।
23 अक्तूबर को राष्ट्रपति तिरुवनंतपुरम राजभवन में भारत के पूर्व राष्ट्रपति के. आर. नारायणन की प्रतिमा का अनावरण करेंगी। इसके बाद वे वर्कला स्थित शिवगिरी मठ में श्री नारायण गुरु की महासमाधि शताब्दी वर्ष के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ करेंगी। उसी दिन वे पलई के सेंट थॉमस कॉलेज के प्लेटिनम जुबिली समापन समारोह में भी शामिल होंगी। 24 अक्तूबर को राष्ट्रपति एर्नाकुलम स्थित सेंट टेरेसा कॉलेज के शताब्दी समारोह में भाग लेंगी।
वहीं बीते दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की और दीपावली की शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में मुझसे मुलाकात की और दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal