जालंधर में शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 को माननीय राष्ट्रपति के दौरे के कारण कई मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुलिस कमिश्नरेट जालंधर ने जनता को सावधान करते हुए यातायात योजना जारी की है।
यातायात योजना
जारी किए गए नक्शे के अनुसार, जिन मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी, उनमें जालंधर शहर के प्रमुख रास्ते जैसे कैंट, लामबड़ा, जंडू सिंघा, भोगपुर, आदमपुर, पठानकोट बाईपास और करतारपुर शामिल हैं। इन मार्गों पर राष्ट्रपति कार्यक्रम के दौरान कोई भी भारी वाहन नहीं चल सकेगा।
वहीं, अन्य मार्गों जैसे नकोदर, जंडियाला, फगवाड़ा, नवाशहर, लुधियाना, अमृतसर, मोगा और लोहीआं साइड पर यातायात सामान्य रूप से चलेगा। पुलिस ने जनता से आग्रह किया है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें और कार्यक्रम के दौरान जालंधर में यातायात बाधित होने की स्थिति में धैर्य बनाए रखें।
पुलिस की चेतावनी
पुलिस कमिश्नरेट ने भारी वाहनों के चालकों से कहा है कि वे पूर्व-निर्धारित मार्गों का पालन करें और प्रतिबंधित मार्गों पर न चलें। कार्यक्रम के दौरान किसी भी असुविधा से बचने के लिए पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं।
नागरिकों से अपील
पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे राष्ट्रपति के स्वागत समारोह और कार्यक्रम में व्यवधान न डालें और यातायात नियमों का पालन करें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal