राष्ट्रपति जो बाइडन का ऐलान, US में खत्म होगा कोविड आपातकाल…

कोरोनावायरस महामारी को लेकर अमेरिका बड़ा कदम उठाने जा रहा है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने ऐलान किया है कि मई में कोविड-19 आपातकालीन घोषणाएं खत्म कर दी जाएंगी। खास बात है कि अमेरिका में करीब 3 साल पहले इनका ऐलान किया गया था। इसके साथ ही देश में कोरोनावायरस बीमारी से निपटने का तरीका बदल जाएगा।

राष्ट्रपति बाइडन प्रशासन ने सोमवार को कहा है कि 11 मई से आपातकालीन घोषणाएं खत्म हो जाएंगी। साल 2020 में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी यानी PHE का ऐलान किया था। इसके बाद नई सरकार इन उपायों की अवधि को लगातार बढ़ाती रही, जिसके तहत करोड़ों नागरिकों को मुफ्त में टेस्ट, वैक्सीन और इलाज मिलता रहा।

इसके बाद क्या होगा?
व्हाइट हाउस के ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट (OMB) ने बयान जारी किया है कि इन घोषणाओं का 11 मई तक विस्तार किया जाएगा। बाद में इन्हें खत्म कर दिया जाएगा। दरअसल, देश में सरकार PHE घोषणाओं के तहत कुछ जाचों, इलाज और कोविड-19 वैक्सीन का खर्च उठा रही थी। इनके समाप्त होने के बाद ये खर्च प्राइवेट इंश्योरेंस और सरकारी हेल्थ प्लान्स के पास पहुंच जाएंगे।

आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका में साल 2020 से लेकर अब तक कोविड-19 के चलते 10 लाख से ज्यादा मरीज जान गंवा चुके हैं। सोमवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि कोरोनावयारस ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी बना हुआ है। हाल ही में चीन समेत कई देशों में संक्रमण के मामलों में इजाफा देखा गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com