राष्ट्रगान की रचना बंगाली भाषा में की गई थी जिसका बाद में आबिद अली द्वारा हिंदी और उर्दू में किया गया था अनुवाद

108 साल पहले आज ही के दिन भारत का राष्ट्रगान “जन गण मन” गाया गया था। राष्ट्रगान के रचयिता नोबेल पुरस्कार विजेता रविंद्रनाथ टौगोर थे और इसे पहली बार सार्वजनिक मंच पर उनकी भांजी सरला द्वारा गाया गया था। राष्ट्रगान की रचना बंगाली भाषा में की गई थी, जिसका बाद में आबिद अली द्वारा हिंदी और उर्दू में अनुवाद किया गया था। हालांकि 27 दिसंबर, 1911 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन के दौरान पहली बार राष्ट्रगान बंगाली और हिंदी भाषा में ही गाया गया था। उस वक्त स्कूल के कुछ बच्चों ने कांग्रेस अध्‍यक्ष बिशन नारायण डार, अंबिका चरण मजूमदार, भूपेंद्र नाथ बोस जैसे नेताओं के सामने इस गीत को गाया था।

1919 में बनाया गया था अंग्रेजी वर्जन

यह बात शायद काफी कम लोग ही जानते हैं कि राष्ट्रगान अंग्रेजी वर्जन भी है, जिसे “द मॉर्निंग सोंग ऑफ इंडिया” के नाम से जाना जाता है। रवींद्नाथ टैगोर ने ही 1919 में राष्ट्रगान का अंग्रेजी अनुवाद किया था और अंग्रेजी संगीतकार हर्बट मुरिल्ल ने इस गीत को ऑर्केस्ट्रा पर गाया था।

1950 में मिला राष्ट्रगान का दर्जा

14 अगस्त, 1947 को जब भारत आजाद हुआ तो संविधान सभा पहली बार बैठी, जिसका समापन “जन गण मन” के साथ किया गया। 1947 में ही जब न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल से राष्ट्रगान बताने को कहा गया तो महासभा को “जन गण मन” की रिकॉर्डिंग दी गई। हालांकि इसे राष्ट्रगान का दर्जा 1950 में मिला। 24 जनवरी, 1950 को भारत के संविधान पर हस्ताक्षर करने के लिए सभा बैठी और देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने औपचारिक तौर पर “जन गण मन” को राष्ट्रगान के रूप में घोषित किया।

राष्ट्रगान गाने के लिए नियम

राष्ट्रगान गाने के लिए कानून बनाए गए हैं ताकि इसके लिए लोगों में सम्मान बरकरार रहे। वैसे तो हम सभी राष्ट्रगान के नियमों के बारे में बचपन से ही जानते हैं। लेकिन एक बार फिर से इसको रिवाइंड कर लेते हैं। राष्ट्रगान गाने की कुल अवधि 52 सेकंड की है यानि इसे 49 से 52 सेकंड के बीच ही गाया जाना चाहिए। हालांकि कुछ अवसरों पर इसकी पहली और आखिरी लाइनें ही बजती हैं, जिसके अवधि सिर्फ 20 सेकंड होती है। इसके अलावा राष्ट्रगान गाते समय आप सीधे खड़े होना जरूरी है और आपकी नजरें एकदम सामने होनी चाहिए। राष्ट्रगान को हमेशा खड़े होकर ही गाया जाता है बैठकर या अन्य किसी अवस्था में राष्ट्रगान गाना, इसका अनादर माना जाता है।  इसके अलावा राष्ट्रधवज फहराते समय और दूरदर्शन एवं ऑल इंडिया रेडियो पर राष्ट्रपति द्वारा देश को संबोधित करने से ठीक पहले और बाद में राष्ट्रगान बजाने का नियम है।

राष्ट्रगान के दौरान इन बातों का रखें ख्याल

इस सबके अलावा राष्ट्रगान को लेकर कुछ कानून भी बनाए गए हैं, जिनके तहत सजा का भी प्रावधान है। राष्ट्रगान का अपमान करने या गाने से रोकने या परेशान करने पर प्रिवेंशन ऑफ इंसल्ट टू नेशनल पावर एक्ट-1971 के तहत कानून कार्रवाई भी की जा सकती है। यदि कोई व्यक्ति राष्ट्रगान का अपमान करने का दोषी पाया जाता है तो उसे तीन साल का कारावास और जुर्माना देना होगा। केंद्र और राज्य सरकारों के कार्यक्रमों के दौरान भी राष्ट्रगान बजाया या गाया जाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com