रावलपिंडी टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ होने की तरफ बढ़ रहा: पाक VS श्रीलंका

 पाकिस्तान के रावलपिंडी स्टेडियम पर श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले का आज तीसरा दिन था। तीसरे दिन के खेल में बारिश की वजह से ज्यादा ओवर नहीं डाले जा सके। तीसरे दिन के खेल को खत्म किए जाने की घोषणा तक श्रीलंका ने 6 विकेट पर 282 रन बनाए थे।

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तरह पाकिस्तान में खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से ड्रॉ होने की तरफ बढ़ रहा है।

पहले दिन का खेल होने के बाद अगले दोनों दिन बारिश की वजह से 23.4 ओवर का खेल हो पाया। इस दौरान श्रीलंका की टीम ने 6 विकेट गंवाए और 282 रन बनाए।

रावलपिंडी टेस्ट के तीसरे दिन भी बारिश की खलल रही और पूरे दिन में महज 5.2 ओवर का ही खेल हो पाया। दूसरे दिन खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 86.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए थे जबकि तीसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त स्कोर 6 विकेट पर 282 रन था। धनंजय डि सिल्वा दूसरे दिन नाबाद 72 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे जबकि तीसरे दिन वह 87 रन पर नाबाद लौटे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com