गोरखपुर से प्रयागराज जंक्शन आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस के सी-1 कोच में रविवार को पथराव हो गया। बताया जा रहा है कि रायबरेली में कुछ अराजक तत्वों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी की। इससे ट्रेन का शीशा भी टूट गया।
गोरखपुर से प्रयागराज जंक्शन आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस के सी-1 कोच में रविवार को पथराव हो गया। बताया जा रहा है कि रायबरेली में कुछ अराजक तत्वों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी की। इससे ट्रेन का शीशा भी टूट गया। एक पत्थर शीशे को तोड़ता हुआ कोच के अंदर आकर गिरा। गनीमत रही कि यात्री घायल नहीं हुए। मामले में आरपीएफ प्रयाग ने रविवार को रेलवे एक्ट की धारा-153 के तहत अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि वंदे भारत पर हुए पथराव की सूचना के बाद उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल को अलर्ट भेजा गया। कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी ने रायबरेली में उस स्थान पर तलाशी ली, जहां ट्रेन पर पथराव हुआ।
ट्रेन में सफर कर रही शैलजा ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ सीट नंबर 25, 26 और 27 पर यात्रा कर रही थीं। तभी एक तेज रफ्तार से पत्थर आया जो शीशा तोड़ता हुआ अंदर कोच में गिरा। इससे बच्चों को भी हल्की चोटें आईं। प्रयाग पहुंचने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर आर.बी. सिंह ने कोच का निरीक्षण किया। साथ ही अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal