सिरसा पुलिस ने पंचकूला पुलिस को भी विपासना इंसां के पेश होने के संबंध में सूचना दी, लेकिन पंचकूला पुलिस ने इसके बाद सिरसा एसआईटी से कोई संपर्क नहीं किया। लिहाजा पूछताछ खत्म होने पर सिरसा एसआईटी ने विपासना को वापस जाने दिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से वापस जाते समय विपासना से मीडिया ने भी सवाल किए, लेकिन उसने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।
अब मैं यही रहूंगी
विपसना इंसां ने एसआईटी को लिखित में दिया है कि ‘अब मैं कहीं नहीं जाऊंगी, जब भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा वह हाजिर हो जाएगी। पंचकूला पुलिस पूछताछ करना चाहती है तो डेरा सच्चा सौदा में आ सकती है।
फिर की जा सकती है पूछताछ
डेरा चेयरपर्सन विपसना इंसां को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया गया था। बुधवार को वो जांच में शामिल होने के लिए एसआईटी समक्ष पेश हुई। हमें उससे जो जानना था उस संबंध में उससे काफी सवाल पूछे। जरूरत पड़ी तो फिर से पूछताछ की जाएगी। पंचकूला पुलिस को विपसना के बारे में सूचना दे दी गई थी, लेकिन पंचकूला पुलिस ने दोबारा संपर्क नहीं साधा। पूछताछ का मेन मकसद सिरसा हिंसा और डेरा सच्चा सौदा से सामान कैसे गायब हुआ था। विपसना ने लिखित में दिया है कि वह अब डेरा सच्चा सौदा में ही है और जांच में सहयोग करेगी।
विपसना इंसां से पूछताछ करने के लिए सिरसा एसआईटी ने करीब 190 सवालों की सूची तैयार की थी।
एसआईटी : 25 अगस्त 2017 को सिरसा में हुई हिंसा के समय आप कहां थी?
विपासना: मैं 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा में ही थी।
एसआईटी: उस समय आप डेरा में क्या कर रही थी?
विपासना: मैं और डेरा प्रबंधन के लोग अनुयायियों से शांति से प्रभु सिमरन करने को बोल रही थी।
एसआईटी: शांति से सिमरन करने वाले अनुयायी फिर हिंसा करने पर कैसे उतारू हो गए?
विपासना: ये सब कैसे हुआ मुझे नहीं पता।
एसआईटी: बिना उकसावे के कोई हिंसा के लिए कैसे भड़क सकता है?
विपासना: मैंने किसी को नहीं भड़काया, ये शरारती तत्वों का किया धरा है।
एसआईटी: डेरे में लोगों के पास लाठियां व पेट्रोल बम कैसे आए?
विपासना: ये मुझे नहीं मालूम।
एसआईटी: डेरे से सामान कैसे गायब हो गया?
विपासना: हिंसा भड़कने के बाद हर तरफ भगदड़ मची हुई थी, ऐसे में डेरा से कौन क्या लेकर बाहर भागा मुझे नहीं मालूम।
एसआईटी: हिंसा की साजिश क्या डेरा सच्चा सौदा में ही रची गई थी?
विपासना: इस बारे में मुझे कुछ नहीं मालूम।