बाबरी मस्जिद-राम मंदिर भूमि विवाद के पैरोकार हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी ने हाल ही में बयान दिया था कि अगर सरकार अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए अध्यादेश लाती है, तो उन्हें इस पर कोई ऐतराज नहीं है इकबाल अंसारी ने कहा था कि अध्यादेश लाना अगर देश के लिए अच्छा है तो लाया जाए, हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं और उसका पालन करेंगे।

मध्य प्रदेश दौरे पर पहुंचे राजनाथ सिंह ने बुधवार को भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इकबाल अंसारी के बयान पर पूछे गए सवाल का जवाब दिया उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण होने से हर कोई खुश होगा हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि अच्छे वातावरण में अगर राम मंदिर का निर्माण हो तो सभी को इसकी खुशी होगी।
देश के इन शहरों में है ये सस्ता मार्केट, 35 रुपए में मिल जाएगी बच्चे की जींस और भी बहुत कुछ……
इकबाल अंसारी के इसी बयान पर बुधवार को भोपाल में राजनाथ सिंह से सवाल किया गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा ‘जो कुछ भी चल रहा है, उससे आप अच्छी तरह अवगत हैं, इसलिए प्रतीक्षा कीजिए. वैसे अच्छे वातावरण में राम मंदिर बने तो सभी को खुशी होगी.’
बयानबाजी के बीच विश्व हिंदू परिषद् 25 नवंबर को अयोध्या में धर्म संसद का आयोजन कर रही है. वीएचपी ने ये धर्म संसद राम मंदिर निर्माण के लिए बुलाई है, जिसमें लाखों की संख्या में लोगों के जुटने की संभावना जताई गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal