लोकप्रिय सीरियल ‘रामायण’ में सीता का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं.
जो उनके फैन्स को भी बेहद पसंद आती हैं. अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह साड़ी पहने नजर आ रही हैं. उनका ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह साड़ी पहने बेहद क्यूट लग रही है. फोटो पर कमेंट करने तारीफ करने वालों का तांता लग गया है.
इस फोटो को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा, ”ये तस्वीर साड़ियों के प्रति मेरे कभी ना खत्म होने वाले प्यार को दर्शाती है. साड़ी कपड़ों का ऐसा वर्सटाइल पीस है जो हर भारतीय महिला की अलमारी में मौजूद होती है. ये हर बॉडी टाइप पर अच्छी लगती है.”
उन्होंने आगे लिखा, ”कुछ निश्चित वर्ग के लोग ऐसा सोचते हैं कि जो रोजाना साड़ी पहनते हैं वो ‘बहनजी’ टाइप होते हैं. मैं उस साड़ी के साथ खड़ी हूं, जो हर महिला को सुंदर और ग्रेसफुल दिखाती है. इसलिए अपनी फेवरेट साड़ी पहनकर श्रृंगार करें.
अपनी फोटो शेयर कर मुझे टैग करिए, जो फोटो मुझे सबसे अधिक पसंद आएगी मैं उसे अपने स्टेटस पर शेयर करूंगी.” कैप्शन और तस्वीर दोनों दीपिका के फैन्स को बेहद पसंद आ रहे हैं.
इससे पहले दीपिका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दोनों बेटियों की तस्वीरें शेयर की थीं. जिसने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
