ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन की ओर से अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए 51 लाख रूपये का चेक दिया। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कुंभ मेला हरिद्वार और परमार्थ निकेतन आने का न्यौता दिया।
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष चिदानंद सरस्वती ने लखनऊ में चंपत राय महामंत्री श्रीराम मंदिर ट्रस्ट अयोध्या को परमार्थ निकेतन की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए 51 लाख रुपये का चेक दिया।
प्रयागराज कुंभ मेला- 2019 को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किये जाने के लिए आभार जताया। स्वामी चिदानंद सरस्वती योगी आदित्यनाथ को कुम्भ मेला, हरिद्वार और परमार्थ निकेतन में अप्रैल-मई में आयोजित एक माह की श्रीराम कथा में आने के लिए आमंत्रित किया।
स्वामी चिदानंद मुनि ने योगी आदित्यनाथ से धर्मनगरी अयोध्या और श्रीराम मंदिर पर चर्चा करते हुए सुझाव कि भगवान शिव के ग्यारह रूद्र स्वरूप है, इसलिए अयोध्या में ग्यारह हजार रूद्राक्ष के पौधों का रोपण किया जाए।
अयोध्या में रूद्राक्ष वन की स्थापना होनी चाहिए। यदि यह सेवा योजना क्रियान्वित होती है तो परमार्थ निकेतन ग्यारह हजार रूद्राक्ष के पौधे उपलब्ध कराएगा। इस दौरान स्वामी चिदानंद मुनि ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया।