राममंदिर के लिए जितनी अपेक्षा थी उससे कहीं अधिक समर्पण भक्तों द्वारा दिया जा रहा है : चंपत राय

अयोध्या। राममंदिर निर्माण के लिए चल रहे निधि समर्पण अभियान जैसे-जैसे समापन की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ही रामभक्तों में राममंदिर के लिए निधि समर्पण करने की होड़ सी लगी है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के नेतृत्व में  फैजाबाद शहर में रामयात्रा निकली तो पूरा माहौल राममय हो उठा।

कसेरिया ध्वज लिए जय श्रीराम का उद्घोष करते कार्यकर्ता घर-घर जाकर कूपन दे रहे थे। इस दौरान चंपत राय ने कहा कि राममंदिर के लिए जितनी अपेक्षा थी उससे कहीं अधिक ज्यादा समर्पण भक्तों द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग राममंदिर निर्माण में अपना सहयोग देना चाहता है। इसलिए हम घर-घर जा रहे हैं, सबकी भावनाएं व श्रद्धा का सम्मान करना है।

राममंदिर जन-जन का मंदिर है। इस दौरान ठेला, पटरी दुकानदार, रिक्शा चालक, पान की दुकान वाले सहित बड़ी संख्या में लोगों ने कूपन उत्साहपूर्वक कटाया। वहीं कारसेवकों की स्मृति में स्थापित कारसेवकपुरम के विभिन्न आयामों में कार्यरत लोगों ने प्रभारी शिवदास जी को अपनी समर्पण निधि समर्पित की। इस दौरान शिवदास ने कहा राम जी हमारे हैं और जन-जन में श्रीराम विराजमान हैं।

विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा श्रीराम के बिना यह शरीर ही व्यर्थ है। राम ही राष्ट्र और राष्ट्र ही श्रीराम। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान सामाजिक समन्वय का प्रतीक है। इस अवसर पर निधि प्रमुख वीरेंद्र, आचार्य नारद भट्टराई, आचार्य दुर्गा गौतम, सर्वेश रामायणी, विहिप नेता आदित्य उपाध्याय सहित अन्य मौजूद रहे।

वहीं अमानीगंज विकासखंड के सौम्या पब्लिक स्कूल जाफरनगर में आयोजित कन्या भोज कार्यक्रम में 151 कन्याओं के द्वारा राममंदिर निर्माण के लिए समर्पण प्रदान किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे। निधि समर्पण अभियान के क्रम में शुक्रवार के कुष्ठ रोगियों ने भी अपना सहयोग दिया।

कुष्ठ सेवा रोग स्मृति आश्रम रामनगर में निधि समर्पण का कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक कौशलजी व भाजपा नेता अमल गुप्ता के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में 40 कुष्ठ रोगी परिवारों ने यथाशक्ति राममंदिर के लिए निधि समर्पण किया। भाजपा नेता अमल गुप्ता ने बताया कि कुष्ठ रोगियों ने 10, 100 के कूपन कटवाए।

कई परिवार के सभी सदस्यों ने सहयोग किया। इस दौरान महानगर प्रचारक अनिलजी, अभियान प्रमुख धीरेश्वर वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। गुरु वशिष्ठ गुरुकुल विद्यापीठ के नवीन परिसर में श्री गुरु वशिष्ठ गुरुकुल विद्यापीठ के ब्रह्मचारी, आचार्य एवं प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने राममंदिर के लिए निधि समर्पण किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत प्रचारक कौशल किशोर ने कहा 500 वर्षों के संघर्ष के बाद बन रहे भव्य राम मंदिर के लिए बच्चा-बच्चा अपना समर्पण देने को तैयार बैठा है, बस हमको वहां पहुंचने की देर है। गुरुकुल के निदेशक डॉ. दिलीप सिंह ने बताया की गुरुकुल के 60 विद्यार्थियों ने 400 कूपन के माध्यम से एवं गुरुकुल के आचार्य, प्रबंध समिति के लोगों ने कुल मिलाकर 51000 रुपये समर्पित किए। इस दौरान भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित, संघ के महानगर संघचालक डॉ. विक्रम पांडेय, प्रो. आरके सिंह, आदर्श सिंह ऋषभ सहित अन्य मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com