बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. अमित शाह ने बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद के नाम की घोषणा की है. लोकतंत्र के सर्वोच्च पद के लिए भारतीय जनता पार्टी सभी सहयोगी दलों के साथ विपक्षी दलों के साथ चर्चा कर रही थी.

रामनाथ कोविंद की प्रशंसा करने हुए अमित शाह ने कहा ”वो एक दलित हैं, हमेशा संघर्ष करेंगे. बिहार राज्य के गवर्नर के रूप में अभी काम कर रहे हैं. रामनाथ जी हमेशा समाज, गरीबों, पिछड़ों, दलितों के साथ जुड़े रहे हैं. एक गरीब के घर में जन्म लेकर संघर्ष कर इतने ऊंचे मुकाम पर पहुंचे हैं. हमने आज उनका नाम तय किया है.”
अमित शाह ने बताया कि नाम तय करने से पहले हमने देश के सभी राज्यों, पार्टियों और एनडीए के साथियों से चर्चा की है. उन्होंने कहा, ”पीएम ने स्वयं कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से बात की. पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह जी से बात की. साथ ही वरिष्ठ नेताओं से बात की.” अमित शाह ने कहा, ”हम आशा करते हैं कि दलित समाज से संघर्ष कर, गरीब के घर में जन्म लेकर इतने ऊंचे मकान पर पहुंचने वाले रामनाथ जी सर्वसमम्मत प्रत्याशी होंगे.”
‘मुझे लगता है सभी सहमत’
बीजेपी अध्यक्ष ने ये भी बताया ”उद्धव ठाकरे ने नाम तय करने के लिए पूछा था. हमने नाम तय कर बता दिया. कुछ घंटे में सबसे चर्चा, विचार हो जाएगा. मुझे लगता है सभी सहमत हैं.’ ‘वहीं कांग्रेस ने कहा है कि इस नाम पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी दूसरे दलों से चर्चा करेंगी. पार्टी नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि दूसरे दलों के साथ विमर्श के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal