संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम में ‘रामजी’ जोड़े जाने के बाद से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. विपक्षी पार्टियां इस मसले पर बीजेपी सरकार पर निशाना साध रही है. केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने विपक्षी पार्टियों को इस मसले पर घेरा है. उमा भारती ने विपक्षियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीति के लिए सपा और बीएसपी समाज को बांटने का काम कर रही है. उमा भारती ने कहा, ”अगर मायावती, ममता बनर्जी और सोनिया गांधी को लगता है कि ‘राम’ के नाम पर राजनीति की जा रही है, तो सबसे पहले उन्हें गांधी जी के स्मारक से ‘हे राम’ शब्द हटा देना चाहिए.” उन्होंने कहा, ‘दुख की बात ये है कि बीएसपी और कांग्रेस इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है.’