'रामजी' पर आपत्ति है तो गांधी जी के स्मारक से 'हे राम' शब्द हटाए विपक्ष: उमा भारती

‘रामजी’ पर आपत्ति है तो गांधी जी के स्मारक से ‘हे राम’ शब्द हटाए विपक्ष: उमा भारती

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम में ‘रामजी’ जोड़े जाने के बाद से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. विपक्षी पार्टियां इस मसले पर बीजेपी सरकार पर निशाना साध रही है. केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने विपक्षी पार्टियों को इस मसले पर घेरा है. उमा भारती ने विपक्षियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीति के लिए सपा और बीएसपी समाज को बांटने का काम कर रही है. उमा भारती ने कहा, ”अगर मायावती, ममता बनर्जी और सोनिया गांधी को लगता है कि ‘राम’ के नाम पर राजनीति की जा रही है, तो सबसे पहले उन्हें गांधी जी के स्मारक से ‘हे राम’ शब्द हटा देना चाहिए.” उन्होंने कहा, ‘दुख की बात ये है कि बीएसपी और कांग्रेस इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है.’ 'रामजी' पर आपत्ति है तो गांधी जी के स्मारक से 'हे राम' शब्द हटाए विपक्ष: उमा भारती

सपा ने बताया था सियासी समीकरण
आपको बता दें कि सरकार के इस कदम पर समाजवादी पार्टी के नेता दीपक मिश्रा ने इसे बीजेपी का सियासी समीकरण करार दिया था. उन्होंने कहा था कि पिछले काफी समय से राम नाईक भीमराव के नाम को बदलने की बात कह रहे थे, लेकिन इस पर कभी गंभीरता से विचार नहीं किया गया. बाबा साहेब के नाम के साथ ‘रामजी’ जोड़कर योगी सरकार के इस फैसले को उन्होंने गेम प्लान बताया था. 

राज्यपाल ने दिए निर्देश
सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए राज्यपाल राम नाईक ने कहा था कि बाबासाहेब का नाम गलत लिखा जा रहा है. संविधान की 8वीं अनुसूची की मूल प्रति का जिक्र करते हुए राज्यपाल राम नाईक ने कहा था कि बाबा साहेब ने अपना नाम ‘डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर’ लिखा है. इसलिए, उन्होंने नाम को सही किए जाने के निर्देश दिए थे.

राज्यपाल गलत नाम लेने से थे नाराज
जानकारी के मुताबिक, पिछले साल दिसम्बर में राज्यपाल ने बाबा साहेब का नाम गलत लिखे जाने पर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि किसी भी व्यक्ति का नाम उसी तरह लिखा जाना चाहिए, जिस प्रकार से वो खुद लिखते हों. इस दृष्टि से भारत के संविधान की मूल हिन्दी प्रति के पृष्ठ 254 पर किए गए हस्ताक्षर (भीमराव रामजी आंबेडकर) के मुताबिक, बाबा साहब का नाम डॉक्टर ‘भीमराव रामजी आंबेडकर’ लिखा जाना उचित होगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com