राधा स्वामी डेरा ब्यास प्रमुख सहित कई दिग्गज पहुंचे नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने

शिरोमणि अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की बेटी हरकीरत कौर बादल शादी के बंधन में बंध गईं हैं।

शादी समारोह 12 फरवरी दिल्ली के महरौली स्थित एक फार्महाउस में हुआ। नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता पहुंचे। इसके बाद गत दिवस रिसैप्शन पार्टी बड़ी धूम-धाम से मनाई गई, जिसमें नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंद्र सिंह ढिल्लों, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ , केंद्रीय रेलवे राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू , जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुला, पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बांसल , हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू आदि पहुंचे थे।

वहीं पंजाब विधानसभा में विरोधी पक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, ओम प्रकाश सोनी, पूर्व स्पीकर के.पी. राणा , हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंद्र सिंह हुड्डा , हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय , भाजपा के केंद्रीय महासचिव तरुण चुघ, पूर्व मंत्री तीक्षण सूद, पूर्व प्रधान अश्वनी शर्मा तथा पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ भी मुख्य तौर पर पहुंचे हुए थे।

आपको बता दें कि हरकीरत कौर बादल की शादी बिजनेसमैन तेजबीर सिंह से हुई है। तेजबीर सिंह एक अंतरराष्ट्रीय व्यवसायी हैं। उल्लेखनीय है कि सुखबीर बादल के दामाद मूल रूप से दोआबा क्षेत्र से संबंध रखते हैं। तेजबीर सिंह अबू धाबी के बिजनेसमैन है। तेजबीर का परिवार पंजाब के दोआबा क्षेत्र का है, लेकिन वो अपने माता-पिता के साथ कई दशकों से अबू धाबी में रह रहे हैं। उनका अबू धाबी, दुबई और कनाडा में बिजनेस है। तेजबीर जनवरी में अपनी शादी के लिए भारत आए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com