कई कपल्स को सेक्स की लत होती है या यूं कहें कि उन्हें बार-बार सेक्स करना पसंद होता है. वो बस हर वक्त ही सेक्स करना चाहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं अधिक सेक्स करने का क्या असर पड़ता है आपकी सेक्स लाइफ पर. आप तो इसे एन्जॉय कर लेते हैं लेकिन इससे आपकी सेक्स लाइफ पर काफी असर पड़ता है. यह असर सकारात्मक भी हो सकता है और नकारात्मक भी. आइए जानते हैं कि ज़्यादा सेक्स से आपकी हेल्थ और सेक्शुअल लाइफ पर क्या प्रभाव पड़ता है.
* सेक्स न सिर्फ फिजिकल नीड है बल्कि यह कपल्स के बीच इमोशनल बॉन्ड को मज़बूत करता है. सेक्स दो लोगों के बीच इमोशनल ज़रूरतों को समझने के बारे में है.
* वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो ग्लोइंग स्किन और सेक्स के बीच में सीधा संबंध है. सेक्स के दौरान ब्लड के फ्लो बढ़ जाता है जिससे स्किन में ग्लो आ जाता है.
चेस्ट व सिर पर हाथ रखने के अलावा, सेक्स करने के लिए बेताब महिलाएं और कई ऐसे देती हैं संकेत, जानकर नही कर पाओगे यकीन
* कपल्स के बीच सेक्स से इमोशनल अटैचमेंट का लेवल बढ़ जाता है, जिसकी वजह से दर्द सहने की ताकत भी बढ़ जाती है.
* जो लोग ज़्यादा या बार-बार सेक्स करते हैं वे कम इमोशनल इशूज़ का शिकार होते हैं. उन्हें कम अकेलापन महसूस होता है और कम गुस्सा आता है. सेक्स के दौरान हैपी हॉर्मोन्स रिलीज़ होते हैं.